धनबाद: जिले के जामाडोबा 4 नंबर पावर हाउस के नजदीक रहने वाले चांदो यादव (55 ) की अपराधियों ने हत्या कर दी. बदमाशों ने चांदो को शराब पीने को कहा. उसने मना कर दिया. यही बात उन्हें नागवार गुजरी. इसी बात को लेकर उसे धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ चांदो के घर के पास इकट्ठा हो गई.
Dhanbad Crime News: शराब पीने से किया इनकार, अपराधियों ने कर दी हत्या - झारखंड न्यूज
धनबाद के जामाडोबा एरिया में अपराधियों ने शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी.
घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने बताया कि रात में दो व्यक्ति घर आए थे. दोनों होरलाडीह के रहने वाले हैं. उन्हीं लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए.
थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने क्या कहा:जोरापोखर थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने कहा कि जमाडोबा 4 नंबर में रहने वाले चांदो यादव की अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. परिजनों ने बताया कि दो लोग महुआ शराब लेकर आए थे. दोनों उसे जबरन पिलाना चाह रहे थे. शराब पीने से इनकार करने पर धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी गई है. बताया कि घटना के बाद दोनों फरार हो गए. दोनों आरोपी होरलाडीह के रहने वाले बताए जा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. मौके से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है. अपराधी धारदार हथियार को लेकर भाग निकला. अपराधियों का नाम पता नहीं चला है. जांच जारी है, गिरफ्तारी जल्द होगी.