BCCL सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट, लाखों की संपत्ति लेकर अपराधी फरार - धनबाद में बीसीसीएल कर्मियों को बंधक बनाकर लूट
धनबाद में अज्ञात अपराधियों ने बीसीसीएल के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर और केबल लूट लिया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. वहीं कर्मियों ने प्रबंधन से सुरक्षा की मांग की है.
अपराधियों ने ट्रांसफार्मर और केबल लूट लिया
धनबादःजिले केबाघमारा के मुरलीडीह 20/21 पिट्स कोलयरी में बुधवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लाखों रुपये के ट्रांसफार्मर और केबल लूट लिए और मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई. वहीं कर्मियों ने प्रबंधन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.