धनबाद: जिले के बाघमारा मधुबन थाना अंतर्गत फुलारीटांड पंचायत सचिवालय में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर इलाहाबाद बैंक और इंडियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में संचालक सुभाष बाउरी को कब्जे में लेकर 45 हजार रुपये, एक लैपटॉप, बैंक पासबुक, बायोमैट्रिक मशीन व अन्य कागजात लूट लिए.
घटना की सूचना मिलने के बाद मधुबन थाने की पुलिस और फुलारीटांड़ मुखिया, ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे और घटना की जानकारी ली है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.