झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोमो में महिला से 90 हजार रुपये की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस - 90 हजार रुपये लेकर फरार हुए अपराधी

धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के खेसमी वाहन स्टैंड के पास बाइकसवार दो अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला से 90 हजार रुपये की छिनतई कर ली. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए, पीड़ित ने इसकी जानकारी थाने में दे दी है.

Criminals looted, अपराधियों ने की छिनतई
घटना की जानकारी देती पीड़ित

By

Published : Feb 13, 2020, 10:44 PM IST

टुंडी, धनबाद: जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के खेसमी वाहन स्टैंड के पास बाइकसवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला से 90 हजार रुपये की छिनतई कर ली. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

झपट्टा मारकर छीने रुपए

बता दें कि हरीहरपुर थाना अंतर्गत लोको बाजार निवासी जुलेखा खातून अपने बेटे के साथ कतरास से 90 हजार रुपए लेकर अपने घर आ रही थी. इस क्रम में जब वह खेसमी वाहन स्टैंड पहुंच कर थैले में रखे रुपये को अपने बेटे को देने लगी. इसी दौरान बाइकसवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपये वाला थैला लेकर तोपचांची की ओर भाग निकले.

ये भी पढ़ें-राज्य के परिवहन मंत्री का दावा, सरकारी बस अड्डे होंगे आधुनिक, परिवहन व्यवस्था होगी बेहतर

पीड़ित ने दी थाने में सूचना

घटना की सूचना मिलते ही वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए. भुक्तभोगी की तरप से इसकी सूचना तोपचांची थाना को दी. उसके बाद पीड़ित के बेटे ने बताया की खेसमी वाहन स्टैंड के पास एक काले रंग के पल्सर पर सवार दो युवकों ने उसकी मां से पैसे वाला थैला झपटकर तोपचांची की ओर भाग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details