धनबाद: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराधियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 3 दिनों से लगातार पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. ताजा घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की है. जहां अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 5 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
गाड़ी रूकवाकर लूटे रूपए
बता दें कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड इलाके के जय बालाजी फ्लावर मिल के कर्मचारी सोमवार को पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. ठीक उसी समय पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाया और फिर बंदूक की नोक पर फ्लावर मिल के कर्मचारी से 5 लाख रुपये लूटकर गोविंदपुर की तरफ फरार हो गए.