धनबादः जिले में सरसों तेल के एक टैंकर की लूट का मामला सामने आया है. करीब 27 लाख रुपए का सरसों तेल के टैंकर में लोड था. बताया जा रहा है कि 8-9 की संख्या में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को भरतपुर एरिया के श्री सिद्ध ऑयल प्रोडक्ट से टैंकर वीरभूम के पीके एग्री लिंक प्राइवेट लिमिटेड के लिए निकला था.
टैंकर में 28 टन 900 किलो सरसों तेल लोड था, जिसकी कीमत करीब 27 लाख 20 हजार 420 रुपए है. आगरा के रहने वाले सज्जो खान ड्राइवर और उसका बेटा शहजाद इस टैंकर का खालसी था.
राजस्थान के भरतपुर से तेल लेकर बंगाल के वीरभूम जा रहा था. 8-9 की संख्या में अपराधियों ने ओवरटेक कर टैंकर को रुकवाया. इसके बाद ड्राइवर और खालसी की अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी. नशे की दवा भी अपराधियों द्वारा इन्हें दी गईं. इसके बाद हाथ पैर बांधकर सड़क पर छोड़ दिया गया.