धनबादःजिले केमधुबन थाना क्षेत्र के पिपराटांड बस्ती के काली मंदिर के समीप रविवार को एक जुए अड्डा पर अपराधियों ने हमला बोल दिया. इस दौरान अपराधियों की ओर से फायरिंग भी की गई, जिसमें बबलू महतो को गोली लग गई है. वहीं मौके से अपराधी रुपये लूटकर फरार हो गए.
धनबादः जुआ अड्डे पर अपराधियों का धावा, फायरिंग कर लूटे रुपये - धनबाद में अपराधियों ने की फायरिंग
धनबाद में नकाबपोश अपराधियों ने जुआ अड्डे पर फायरिंग कर दी. इसमें एक युवक घायल हो गया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि किसी की ओर से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, चार जुआरी गिरफ्तार
करीब 6 से 7 की संख्या में नकाबपोश अपराधी जुआ अड्डा पर पहुंचे. अपराधियों को देख जुआरी मौके से भागने लगे, जिसमें से कुछ फरार हो गए, लेकिन अपराधियों ने जुआरियों से रुपये लूट लिए. वहीं अपराधियों ने मौके पर फायरिंग की, जिसमें बबलू को गोली लग गई. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
थाना प्रभारी सोनू चौधरी ने बताया कि किसी की ओर से कोई भी शिकायत नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि कालीबस्ती में माघी पूजा का आयोजन स्थानीय लोगों की ओर से किया जाता है. माघी पूजा अभी यहां चल रही है. काली पूजा में यहां के लोग जुआ खेलते हैं. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है जुआ खेलने के दौरान आपस में फायरिंग हुई हो.