बाघमारा, धनबाद: पुलिस और प्रशासन की तमाम चौकसी के बाद भी जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला धनबाद के नया मोड़ का है. जहां गुरूवार को गोली चलने की खबर से खलबली मच गई. जानकारी मिलने के बाद तेतुलमारी समेत कई कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की.
पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे अपराधी, फायरिंग कर फरार हुए अपराधी - जांच में जुटी पुलिस
धनबाद के नया मोड़ में गुरूवार को गोली चलने की खबर से खलबली मच गई. जानकारी मिलने के बाद तेतुलमारी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की.
जांच करती पुलिस
इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद धनबाद के लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार भी नया मोड़ पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं घटना के बारे में डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर यहां जोगता थाना और तेतुलमारी थाना की तरफ से जांच की गई. हालांकि यह अब तक साफ नहीं हो पाया कि गोली किसने चलाई और उनकी मंशा क्या थी?