झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः झरिया और बरवाअड्डे में डैकैती का खुलासा, तीन और आरोपी गिरफ्तार - धनबाद में डैकती कांड मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार

धनबाद में पुलिस ने झरिया और बरवाअड्डे में डकैती कांड का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने लूटी गई सामग्री भी बरामद की है.

3 criminals arrested in robbery case in dhanbad
3 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 8:58 PM IST

धनबादःजिले की झरिया थाना पुलिस नेडकैती कांड का खुलासा किया है. पुलिस ने झरिया और बरवाअड्डा में हुई डकैती कांड मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई सामग्री भी बरामद कर ली है.

इसे भी पढ़ें-सरकारी स्कूलों के बच्चों को घर-घर पैकेट में पहुंचाया जाएगा मिड-डे मील, कुकिंग कॉस्ट की राशि से खरीदी जाएगी सामग्री

तीनों आरोपियों ने गुनाह कबूला
पुलिस पूछताछ में अपराधियों ने जिले के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन आरोपियों के खिलाफ झरिया, बरवाअड्डा और बोर्रागढ़ थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. झरिया थानेदार प्रमोद कुमार सिंह, बरवाअड्डा थाना के उदेश्वर पाल, रोहित कुमार सिंह, बोर्रागढ़ प्रभारी सौरभ चौबे, बाघमारा के नए प्रभारी सुबेदार यादव, संजय कुमार ने संयुक्त रूप से पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस चार अपराधियों को पहले ही जेल भेज चुकी है.

Last Updated : Dec 19, 2020, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details