झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CISF की ड्यूटी हटाने से कोलियरी इलाके में बढ़ी आपराधिक वारदातें, कर्मियों को जान का भी खतरा - Jharkhand news

धनबाद के कोलियरी इलाके में सीआईएसएफ को ड्यूटी से हटा दिया गया है. इसके बाद से ही पूरे इलाके में अपराध बढ़ गया है. गुरुवार को हथियारबंद अपराधियों ने बिजली के केबल को काट दिया और करीब 25 मीटर केबल चोरी कर फरार हो गए. इससे पूरे इलाके में अंधेरा छा गया.

Criminal incidents increased in Colliery area
Criminal incidents increased in Colliery area

By

Published : Jun 30, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 12:44 PM IST

जानकारी देते इंजीनियर

धनबाद: बीसीसीएल कोलियरी और वर्कशॉप सहित बिजलीघरों में हथियार से लैस अपराधी आए दिन चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिससे बीसीसीएल को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा बीसीसीएल कर्मियों की जान पर भी खतरा बढ़ गया है. सीआईएसएफ को ड्यूटी से हटाने के बाद से ही चोरी और लूट की वारदातें इलाके में बढ़ गईं हैं.

ये भी पढ़ें:Firing in Dhanbad: धनबाद में दिनदहाड़े ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, एक घायल

धनबाद में सीआईएसएफ को कोलियरी इलाके से हटा दिया गया है. इसके बाद से ही बीसीसीएल के कोलियरी वाले इलाके और वर्कशॉप सहित अन्य जगहों पर अपराध बढ़ गए हैं. बुधवार को भागाबांध ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल साउथ बलिहारी कोलियरी में दर्जनों हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया. उन्होंने कोलयरी से घरों में सप्लाई होने वाली बिजली के केबल को काट दिया और करीब 25 मीटर केबल लेकर फरार हो गए. उनकी इस हरकत से साउथ बलिहारी के तमाम क्षेत्रों में बिजली बाधित हो गई है.

इस मामले में कोलियरी इंजीनियर अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जब से सीआईएसएफ को ड्यूटी से हटाया गया है तब से यहां चोरों का आतंक बढ़ गया है. इसे रोकने के लिए फिर से यहां सीआईएसएफ की ड्यूटी लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय में यहां के लोगों को बिजली-पानी कुछ भी नहीं मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी उन्होंने अपने उच्च अधिकारी को भी दे दी है. हालांकि इसके बाद भी अभी तक इसका कोई निदान नहीं निकला है.

अरुण कुमार सिन्हा का कहना है कि सीआईएसएफ के हटने से सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा पैदा हो गया है. अपराधी हथियार से लैस होकर आते हैं और विरोध करने पर मारपीट करते हैं. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने एक बार फिर से प्रबंधन से सीआईएसएफ ड्यूटी लगाने के लिए अनुरोध किया है.

Last Updated : Jun 30, 2023, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details