धनबाद: अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की आशंका पर पुलिस ने दोनों अपराधियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है.
एसएसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की थी. सिटी एसपी आर रामकुमार ने मीडिया से बताया कि कुछ लोग हथियार की सप्लाई करने के लिए बरवाअड्डा से निरसा की ओर जा रहे थे. एसएसपी के आदेश पर डीएसपी वन सरिता मुर्मू के नेतृत्व में गठित टीम ने कौआबांध पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़ा. तलाशी लेने के बाद उनके पास से दो देसी पिस्टल चार गोली और 5 मोबाइल बरामद हुआ.