धनबाद:बलियापुर थाना क्षेत्र इलाके के झरिया-बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित परघा नया टोला के पास एक महिला का शव बरामद किया गया है. महिला की पहचान प्रधानखांता की रहने वाली 45 वर्षीय शिवानी देवी के रूप में की गई है. विवाहिता का शव मिलने की खबर पाकर लोगों की भीड़ मौके में जुट गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें:धनबाद में 17 साल के किशोर का शव बरामद, हत्या की आशंका, पुलिस हिरासत में दो लोग
महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. हालांकि पेड़ की ऊंचाई काफी कम है. महिला की गर्दन में फंदा भी लगा हुआ है. शव को देख प्रथम दृष्टया हत्या की बात कही जा रही है. फिलहाल शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ:इधर, मामले की जांच के दौरान पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. मृतिका के पति मनोहर महतो ने बताया कि उसकी पत्नी कल से लापता थी. उसने काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि उसने अपनी पत्नी के लापता होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसकी पत्नी के शव बरामद होने की सूचना दी.
मौके पर पहुची बलियापुर पुलिस ने कहा कि थाना प्रभारी को सूचना मिली थी एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. जिसके बाद पुलिस अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंची थी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. पूरी जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या.