झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर ऑडियो हो रहा वायरल, आशीष रंजन नामक शख्स ने ली हत्या की जिम्मेदारी - अमन सिंह की हत्या का दावा

Audio viral of criminal Ashish Ranjan in Dhanbad. धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या का दावा करने वाले अपराधी आशीष रंजन का ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में आशीष रंजन का दावा है कि उसके द्वारा जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या कराई गयी है.

viral audio of criminal Ashish Ranjan claiming to murder of gangster Aman Singh in Dhanbad jail
धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या का दावा करने वाले अपराधी आशीष रंजन का ऑडियो वायरल

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 12:52 PM IST

धनबादः रविवार को धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक कथित अपराधी का ऑडियो वायरल हो रहा है. जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या का दावा करने वाला शख्स खुद को आशीष रंजन बता रहा है.

इस ऑडियो में आशीष रंजन उर्फ छोटू ने यह दावा किया है कि अमन की हत्या उसने ही करवाई है. जेल में लड़का भिजवाकर उसकी हत्या कराई गई है. पेशी के दौरान ही अमन की हत्या करने की प्लानिंग की गयी थी. लेकिन अमन सिंह को इसकी भनक लग गई थी, जिस कारण वो बच गया था. इसके बाद उसने अपनी प्लानिंग बदल दी और जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या अपने गुर्गों के द्वारा करवा दी. ऑडियो के माध्यम से उसने बताया है कि जेल में गिरफ्तार लड़का मेरा नाम बताएगा, पिस्टल भी मैंने ही मुहैया कराई है. एक बात बताना चाहते हैं कि धनबाद किसी की जागीर नहीं है.

इस वायरल ऑडियो में आशीष रंजन नामक शख्स यह कह रहा है कि अमानवा का जो हत्या हुआ है, वह मैंने कराई है, मैंने उससे बात भी की, वह बोला भाई साथ मिलकर काम करेंगे. आगे उसने ऑडियो में कहा है कि अमन सिंह को वह अपना बड़ा भाई मानता था लेकिन उसने उसे मरवाने का सोचा था, चंद पैसों के लिए अमन सिंह उसे मारने वाला था. उसने ऑडियो में कहा है कि मेरे प्रति कोई ऐसा सोचेगा तो कभी नहीं छोड़ेंगे, मेरे या मेरे किसी आदमी के बारे में जो सोच लेगा तो वो कभी जिंदा नहीं रहेगा, चाहे कितना भी बड़ा आदमी हो. जेल में था ना पूरा व्यवस्था में, क्या हुआ मर गया ना, कैसे मारा पिस्टल से, उसी का दिया हुआ पिस्टल से उसी को मरवा दिए. धनबाद के व्यापारी से कोई मतलब नहीं है, हमको कोयला चाहिए इसमें जो बीच में आएगा उसे नहीं छोड़ेंगे, नाम याद रखना आशीष रंजन. बता दें कि ईटीवी भारत इस ऑडियों की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Dec 4, 2023, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details