धनबादः जिला में एक आदिवासी नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना के बाद रुपए लेकर केस मैनेज करने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. केस मैनेज करने के आरोपों से घिरे डालसा पूर्वी टुंडी के पीएलवी श्रीलाल सोरेन की सुनवाई लेकर आदिवासियों के द्वारा महापंचायत बुलाई गयी. जिसमें बड़ी संख्या में सोनोत संथाल समाज के लोग भी शामिल हुए. महापंचायत के दौरान गैंगरेप के आरोपियों के पक्ष बोलने वाले लोगों को पंचायत में जमकर पिटाई कर दी गई.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एक मैदान में महापंचायत बुलाई गयी थी. जिसमें आदिवासी समाज के हजारों लोगों की भीड़ शामिल थी. डालसा के पीएलवी श्रीलाल सोरेन के ऊपर लाखों रुपए लेकर गैंगरेप के आरोपियों को बचाने का मामला पंचायत में चल रहा था. बताया जा रहा है कि पंचायत में पीएलवी के ऊपर लगे आरोप खुलते जा रहे थे और सच्चाई सामने आ रही थी. जिसके बाद पंचायत में उसे सामाजिक दंड देने पर सहमति बन गई.
इसी बीच इस सभा में कुछ लोग डालसा पीएलवी श्रीलाल सोरेन के पक्ष में बात रखने लगे, जिसके बाद बात बिगड़ गई. श्रीलाल सोरेन के पक्ष में बात करने वाले लोगों की अन्य लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. मौके की नजाकत को देखते हुए श्रीलाल सोरेन के पक्ष के बोलने वाले लोग भाग खड़े हुए और वहां भगदड़ मच गई. जिसके कारण दोषी को दंडित नहीं किया जा सका. संथाल समाज के संदीप हांसदा के मुताबिक रविवार को फैसला नहीं हो सका है, पंचायत की अगली तिथि में इसका फैसला किया जाएगा.