डीजल चोरी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार धनबाद:जिले में जीटी रोड पर वाहनों से डीजल की लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने पिस्टल और जिंदा गोली भी बरामद किया है. वहीं दो अपराधी भागने में सफल रहे. जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जोड़ा पीपल के पास घेराबंदी कर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें:Dhanbad Crime News: होटल में बमबाजी करने वाले अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और गोली भी बरामद
सिटी एसपी अजीत कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जोड़ा पीपल के पास पुलिस ने घेराबंदी कर एक कार को पकड़ा. कार में सवार दो लोग पुलिस को देख मौके से भागने में कामयाब रहे. जबकि कार में बैठे अन्य दो लोगों को पुलिस ने दबोचा लिया. वहीं जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से अलग-अलग कंटेनर में 50 लीटर डीजल मिला. इसके बाद पुलिस ने दोनों लोगों की भी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी पिस्टल और पांच जिंदा गोली बरामद किया गया.
दोनों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम दीपक कुमार सिंह और संतोष हाजरा बताया है. दीपक की उम्र करीब 25 साल है, वह केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुसुंडा स्थित गोधर का रहने वाला है. जबकि 19 वर्षीय संतोष हाजरा सरायढेला थाना क्षेत्र के बगुला बस्ती का रहने वाला है.
अपराधियों ने डीजल चोरी की बात कबूली:सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने पुलिस को बताया कि वे जीटी रोड पर वाहनों से डीजल चोरी कर बिक्री करने का काम करते हैं. उनके कार में मौजूद डीजल भी चोरी की है. दीपक सिंह का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ गोविंदपुर थाना में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि एक मामला केंदुआडीह थाना में दर्ज है. इनमें तीन आर्म्स एक्ट का मामला है.