धनबाद: ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड मामले में फरार चल रहे तीन नामजद अभियुक्तों ने सोमवार को धनबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस तिग्गा की अदालत में अभियुक्तों ने सरेंडर किया है. जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सरेंडर करने वाले आरोपियों में पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला का रहने वाला धीरज सिंह, सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनुडीह निवासी आदित्य शेट्टी, बाबू सिंह उर्फ निक्की शामिल हैं. आरोपियों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस तिग्गा की अदालत में आत्मसमर्पण किया है. जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Dhanbad News: ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड के तीन आरोपियों ने धनबाद कोर्ट में किया सेरेंडर, अदालत ने आरोपियों को भेजा न्यायिक हिरासत में
तीन हत्यारोपियों ने धनबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड में पुलिस को आरोपियों की तलाश थी. वहीं धनबाद कोर्ट ने हत्यारोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
14 जून को आरोपियों ने गोली मारकर ट्रांसपोर्टर की हत्या की थीः बता दें कि ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय 14 जून 2023 को पाथरडीह थाना क्षेत्र के साउथ कॉलोनी स्थित अपने घर से कार्यालय जा रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने दौड़ाकर फायरिंग कर दी थी. गोली लगने के कारण प्रवीण राय कार्यालय के अंदर गिर गए थे और उनकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन भी किया गया था.
छह आरोपियों पर हुई थी नामजद प्राथमिकी दर्जः मामले में मृतक के भाई जयप्रकाश राय के बयान पर पुलिस ने 14 जून को पाथरडीह थाना में प्राथमिक दर्ज की थी. जिसमें कुल 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिनमें से एक अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह जेल के अंदर है. दो अभियुक्त धीरेंद सिंह और धर्मेश के लिए वकील के द्वारा एंटीसिपेटरी बेल फाइल की गई है. वहीं तीन अभियुक्त आदित्य शेट्टी, धीरज सिंह, बाबू सिंह उर्फ निक्की ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है.