धनबाद: जिले में आठ लेन सड़क का निर्माण कर रही कंपनी त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के सुपरवाइजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मौत के बाद मृतक के परिजन कंपनी के मुख्य गेट पर मुआवजे की मांग लेकर धरने पर बैठे हैं.
यह भी पढ़ें:कोडरमा में विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
दरअसल, धनबाद में काको मठ से लेकर गोल बिल्डिंग तक आठ लेन सड़क निर्माण का कार्य त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराया जा रहा है. इसी त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत 35 वर्षीय महेश महतो की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. काको मठ के पास महेश के द्वारा सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा था. शाम करीब 6:00 कंपनी के अधिकारियों ने परिजनों को महेश की मौत की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे.
कंपनी के अधिकारियों पर परिजनों ने लगाया आरोप: परिजनों ने आरोप लगाया कि मौके पर कंपनी का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था. सिर्फ शव पड़ा हुआ था. मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कंपनी का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. देर रात तक कशियाटांड़ स्थित कंपनी के गेट के सामने काफी देर तक शव के साथ सभी जुटे रहें. आखिर में रात के करीब डेढ़ बजे बरवाअड्डा थाना की पुलिस ने परिजनों को बुलाया. परिजन और कंपनी के अधिकारियों के बीच वार्ता कराई गई. लेकिन सकारात्मक वार्ता नहीं हुई. जिसके बाद बुधवार से ही परिजन और स्थानीय लोग धरने पर बैठे हैं. परिजनों का कहना है कि कंपनी का कार्यालय जिस स्थान पर है. महेश महतो उसका रैयत था. लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.