धनबाद: शुक्रवार रात चोरों ने एक रिटायर्ड अधिकारी के बंद घर को अपना निशाना बनाया. बंद घर का ताला तोड़, चोर अंदर घुस गए. घर के अलमीरा में रखे कैश पैसे और सोने के गहने लेकर फरार हो गए. शनिवार सुबह पड़ोसियों ने मकान मालिक और उनके रिश्तेदार को घर में चोरी की सूचना दी. परिजनों के द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि चोर लगभग 75 हजार कैश और सोने की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:Loot in Dhanbad: धनबाद में अपराधियों का तांडव, पिस्टल के दम पर बंधक बना लूट लिए लाखों के सामान
शक्ति विहार कॉलोनी की घटनाःचोरी की यह घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के शक्ति विहार कॉलोनी की है. बीती रात चोरों के एक दल ने सुरेंद्र सिंह के आवास का ताला तोड़कर नकद समेत सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है. अलमीरा का लॉकर तोड़कर रुपये और गहने लेकर फरार हो गए हैं. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी सुरेंद्र सिंह को दी. सूचना पाकर उनका भतीजा मनीष सिंह मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर थे:सुरेंद्र कुमार सिंह ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. साल 2022 में वह रिटायर्ड हुए हैं. सुरेंद्र सिंह अपनी पत्नी शकुंतला देवी के साथ इलाज के लिए कोलकाता गए हुए थे. सुरेंद्र सिंह के दो बेटे हैं. दोनों बेटे एसबीआई में नौकरी करते हैं. बड़े बेटे का नाम विशाल कुमार सिंह है. विशाल एसबीआई की सिंदरी शाखा में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. वहीं छोटे बेटे विकास कुमार सिंह जगजीवन नगर की एसबीआई शाखा में क्लर्क के पद पर आसीन है. गौरतलब है कि कोयालांचल में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है.