झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में ज्वेलरी दुकान में लूटकांड का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, चोरी के गहने खरीदने वाला दुकानदार भी धराया - लूट की ज्वेलरी बरामद

धनबाद पुलिस ने ज्वेलरी दुकान में लूट मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस में लूट में शामिल चार अपराधियों को धर दबोचा है. साथ की चोरी के गहने खरीदने वाला शख्स भी पकड़ा गया है. Police reveals loot case in jewelery shop.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-October-2023/jh-dha-03-khulasa-visbyte-jh10002_17102023170123_1710f_1697542283_75.jpg
Police Reveals Loot Case In Jewelery Shop

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 7:35 PM IST

धनबादः ज्वेलरी दुकान में लूटकांड का धनबाद पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने लूटकांड में शमिल चार अपराधियों और लूट के जेवर खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लुटी गई ज्वेलरी भी बरामद कर लिया है. अपराधियों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें-Dhanbad Crime News: धनबाद में लूट, हथियार के बल पर छीने 3 लाख 72 हजार रुपये

केंदुआ बाजार में ज्वेलरी दुकान में हुई थी चोरीःइस संबंध में सिटी एसपी अजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी. सिटी एसपी ने बताया कि 19 सितंबर को केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार में विजय वर्मा की ज्वेलरी दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस लूटकांड में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में टिंकू भुइयां, दीपक कुमार, सूरज यादव और राहुल यादव शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट की ज्वेलरी बरामद कर ली है.

चोरी के गहने खरीदने वाला दुकानदार भी धरायाःअपराधियों ने बैंक मोड़ के ज्वेलरी दुकान में लूट के गहनों को खपाया था. लूट की ज्वेलरी खरीदने वाले दुकानदार गणेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से ढाई किलो चांदी, एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और चार मोबाइल बरामद किया है.

सोना-चांदी खरीदते वक्त रहे सचेतःसिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि धनबाद को अपराध मुक्त बनाने की कोशिश पुलिस कर रही है. उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकानदार सोना-चांदी खरीदते वक्त उसकी जांच एक बार जरूर कर लें. चोरी का सोना-चांदी होने पर इसकी सूचना फौरन पुलिस को दें. पुलिस वैसे लोगों पर निगाह रख रही है, जो गैर कानूनी रूप से काम कर रहे हैं. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details