धनबाद:जिले में चल रही शांति समिति की बैठक के दौरान नारेबाजी और पत्थरबाजी की गई, माहौल बिगड़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. मामला झरिया थाना का है.
यह भी पढ़ें:धनबाद में सड़क जाम के दौरान वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
दरअसल, झरिया थाना में शांति समिति की बैठक चल रही थी. इस बैठक में झरिया के प्रबुद्ध जन के साथ-साथ पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान एक गुट के द्वारा थाना के बाहर नारेबाजी की जाने लगी. वही एक दूसरा गुट थाना मोड़ के पास पत्थरबाजी करने लगा. इसके बाद पुलिस को उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा है.
गौरतलब है कि झरिया में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान झरिया में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई थी. तिरंगा यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा गलत हरकत करने का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में धार्मिक स्थल के पास बाइक पर सवार युवक तिरंगा झंडा लिए हुए अभद्रता के साथ पेश आ रहे थे. युवकों की टोली के द्वारा वीडियो भी बनाया जा रहा था. यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था.
थाना में की गई थी लिखित शिकायत: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद समाजसेवियों के द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने को लेकर झरिया थाने में लिखित शिकायत की गई. शिकायत के आलोक में झरिया थाना में प्रबुद्ध जनों की शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान कुछ लोग झरिया थाने के बाहर नारेबाजी करने लगे. वहीं एक दूसरे गुट के द्वारा थाना मोड़ के पास पत्थरबाजी शुरू कर दी गई. इसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. जिसके बाद उपद्रवियों के ऊपर नकेल कसने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. फिलहाल पुलिस मौके पर तैनात है. स्थिति नियंत्रण में है.
एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की कही बात: धनबाद एसएसपी के प्रभार में चल रहे बोकारो एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि शांति समिति की बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं. किसी को भी सौहार्द बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वही लाठीचार्ज की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.