झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: बीसीसीएल कोल डंप एरिया में फायरिंग करने वाले दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, दो पिस्टल और गोली बरामद - झड़प के दौरान फायरिंग की घटना

बस्ताकोला बीसीसीएल कोल लोडिंग क्षेत्र में फायरिंग मामले का धनबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-July-2023/jh-dha-03-arrest-visbyte-jh10002_09072023204043_0907f_1688915443_858.jpg
Police Arrested Two Criminals In Case Of Firing

By

Published : Jul 9, 2023, 9:43 PM IST

धनबादः बीसीसीएल कोल डंप एरिया में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले वाले दो अपराधियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से दो लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है. हालांकि पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर किसके कहने पर दोनों अपराधियों ने कोल डंप क्षेत्र में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधियों में बूधन मंडल और जावेद अख्तर उर्फ रिंकू खान शामिल है.

ये भी पढ़ें-बीसीसीएल के कोल डंप एरिया में गोलीबारी, देखिए लाइव वीडियो!

छह जुलाई को बीसीसीएल कोल डंप एरिया में हुई थी फायरिंगः इस संबंध में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार विन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बस्ताकोला बीसीसीएल कोल लोडिंग क्षेत्र में छह जुलाई को मैनुअल कोल लोडिंग को लेकर संयुक्त मोर्चा मजदूर संघ और जनता श्रमिक संघ के बीच टकराव और झड़प हुई थी. झड़प के दौरान फायरिंग की घटना हुई थी. फायरिंग करने वालों का वीडियो मीडिया के जरिए सामने आया था. जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान की गई और गिरफ्तारी हुई.

गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस कर रही पूछताछःमामले में गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना का वीडियो के आधार पर गई है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद विन्हा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. जिसमें पुलिस को रविवार को सफलता हाथ लगी है. फिलहाल आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details