धनबाद: जिले में अवैध लॉटरी का कारोबार बेरोक-टोक जारी है. लोग रातों रात लखपति बनने का सपना दिखाने वाले अवैध लॉटरी कारोबारियों के चक्कर में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा दे रहे हैं. हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बाद इस कारोबार पर कुछ दिनों के लिए लगाम जरूर लग जाता है. लेकिन फिर यह धंधा परवान चढ़ जाता है. पुलिस ने ऐसे ही अवैध लॉटरी का कारोबार करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी संख्या में अवैध लॉटरी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें:Crime News Dhanbad: अवैध लॉटरी का कारोबार, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, झरिया के भौरा ओपी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जिसमें आठ अवैध लॉटरी धंधेबाजों को पुलिस ने धर दबोचा है. अवैध लॉटरी के धंधेबाजों के पास से पुलिस ने पांच सौ पीस लॉटरी सहित नकदी भी बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों में रॉकी गुप्ता, मुन्ना साव, पिंटू कुमार महतो, नरेंद्र कुमार साव, मनु साव, लालू अंसारी, बजरंगी तुरी और गोबिंद भुईयां शामिल हैं.
आठ लोग गिरफ्तार: भौरा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भौरा दुर्गा मंदिर के पास एक मकान में कुछ लोगों के द्वारा अवैध लॉटरी का कारोबार किए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों के पास से अवैध लॉटरी टिकट समेत नकद रुपए बरामद किए गए हैं. पकड़े गए सभी लोगों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध लॉटरी या फिर किसी तरह का गैर कानूनी काम क्षेत्र में नहीं चलने दिया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चलता रहेगा.