धनबादः अगर आप एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) में इलाज कराने पहुंच रहें तो जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि चोर उचक्के आपका मोबाइल फोन लेकर फरार हो सकते हैं. यहां चोर उचक्के मोबाइल छीन नहीं रहे बल्कि मरीज से बात करने के लिए मोबाइल मांगे रहे हैं और फिर फोन लेकर फरार हो जा रहे हैं. परिजन की तबीयत बिगड़ जाने की बात कहकर मोबाइल मांगने के बाद चोर मौके से निकल गए. ये घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक मरीज के साथ हुई है.
ये पूरा मामला धनबाद के एसएनएमएमसीएच की नई सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड का है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ामुर्गा के रहने वाले सुरेश भंडारी को सांप ने काट लिया. जिसके बाद उसकी पत्नी ज्योत्सना भंडारी उसे लेकर एसएनएमएमसीएच के सेंट्रल इमरजेंसी पहुंचीं. सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड में सुरेश भंडारी स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ था, उनकी पत्नी भी साथ में थीं. सुरेश अपने हाथ में मोबाइल लिए हुए था.
इसी बीच एक युवक उनके पास पहुंचा और उसने सुरेश से मोबाइल मांगी. युवक ने कहा कि उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है और उसके पास मोबाइल नहीं है. यह बात सुनकर सुरेश ने उसे अपना मोबाइल फोन दे दिया. पत्नी अपने पति के इलाज के लिए परेशान थी. इसी बीच युवक मौके का फायदा उठाकर मोबाइल बात करने के बहाने लिया और फिर धीरे से निकल गया. थोड़ी देर बाद पति और पत्नी दोनों उस युवक को इधर उधर खोजने लगे लेकिन आसपास उसका पता नहीं चला.