धनबाद में बमबाजी को लेकर जानकारी देते पीड़ित और स्थानीय धनबादः शुक्रवार देर रात निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल मुग्मा एरिया के चापापुर कोलियरी परिसर में केबल चोरों ने तांडव मचाया. 20 से 25 की संख्या में पहुंचे अज्ञात चोरों ने चापापुर कोलियरी के कार्यालय के स्टोर रूम पर धावा बोल दिया. अपराधियों ने यहां बमबाजी की, जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें- Crime News Dhanbad: बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में बमबाजी और फायरिंग, पुलिस ने एक बम और दो खोखा किया बरामद, दहशत में कर्मी
धनबाद में बमबाजी को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात के लगभग 1:00 बजे भारी संख्या में अज्ञात चोर कार्यालय परिसर पर तैनात सुरक्षा गार्ड्स को बंधक बनाकर स्टोर रूम में घुस गये. वहां से केबल की चोरी करके पीछे के दरवाजे से निकलने लगे. इसी बीच कार्यालय के पीछे स्थित ईसीएल के आवास में रह रहे कुछ लोगों ने शोर मचा दिया. ईसीएलकर्मी काशीनाथ कोयरी और उनके पुत्र संदीप कुमार शोर मचाते हुए घरों से बाहर निकले और चोरों को भगाने का प्रयास किया. इसी दौरान चोरों ने उन पर एक बम फेंका जो सीधा संदीप कुमार के सीने पर लगा और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, यहां के डॉक्टरों ने संदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची निरसा पुलिस मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने कहा कि मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण शनिवार सुबह कार्यालय परिसर पर एकत्रित हुए और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच ग्रामीणों की चापापुर कोलयरी के मैनेजर के साथ हाथापाई भी हुई. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना घटी और एक 25 वर्षीय युवक की जान चली गई. बता दें कि मृतक संदीप कुमार कि अभी शादी भी नहीं हुई थी इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार उनके पिता पूरी तरह से आहत हैं.