झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: सिंह मेंशन समर्थक धनंजय हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, 12 अब भी फरार

धनबाद में सिंह मेंशन समर्थक धनंजय यादव की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन 12 अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इसको लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

One accused arrested in murder of Singh Mansion supporter in Dhanbad
धनबाद

By

Published : Aug 19, 2023, 9:24 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 9:31 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबादः जिले के झरिया में सिंह मेंशन समर्थक धनंजय यादव की हत्या की गुत्थी को पुलिस कुछ हद तक सुलझा ली है. इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी विक्की वर्मा को झरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को झरिया थाना में सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने गिरफ्तार आरोपी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें- Murder in Dhanbad: सिंह मेंशन समर्थक की हत्या, अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर में 31 जुलाई की देर रात सिंह मेंशन समर्थक धनंजय यादव के घर में घुसकर कर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं हत्याकांड में शामिल विक्की वर्मा को पिछले कई दिनों से पूछताछ के लिए बुला रही थी. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के क्रम में विक्की वर्मा ने हत्या में शामिल होने की बात कुबूल की. वहीं सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को धनंजय यादव की हत्या कर दी गई थी. उनकी पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें 7 लोग शामिल थे, जांच में कुल 13 लोग इस हत्याकांड में शामिल होने की बात सामने आई है.

आरोपी विक्की वर्मा धनंजय यादव की हर गतिविधि की जानकारी अपने साथियों को दे रहा था. वहीं हत्याकांड का मुख्य आरोपी रामबाबू समेत तेरह अपराधी हत्या में शामिल थे. हत्या के लिए अपराधी को पैसे देकर विक्की वर्मा के साथ मुख्य आरोपी रामबाबू के यूपी के मिर्जापुर और बोकारो में पूरी साजिश रची गई थी. डीएसपी ने बताया हत्याकांड का मास्टरमाइंड राम बाबू समेत 11 अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

बता दें कि पिछले दिनों धनंजय यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झरिया में लोगों ने जमकर बवाल किया था. कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए थे, पुलिस की गश्ती वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. लोगों के द्वारा पुलिस के ऊपर पथराव भी किया गया था. इस भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने लाठियां भी बरसाई थीं.

Last Updated : Aug 19, 2023, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details