धनबादःजिले के कतरास थाना क्षेत्र के रेलवे ग्राउंड के समीप रविवार को एक नवजात लावारिस अवस्था में पाया गया था. जिसके बाद नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां रविवार को इलाज के दौरान नवजात ने दम तोड़ दिया. हालांकि इसके पूर्व कई दंपतियों ने नवजात को गोद लेने की इच्छा जताई थी, लेकिन उनके अरमान धरे के धरे रह गए और नवजात की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-धनबाद में मानवता शर्मसार, लावारिस हालत में नवजात बरामद
कई दंपतियों ने जतायी थी नवजात को गोद लेने की इच्छाःआपको बता दें कि कतरास रेलवे ग्राउंड के समीप नवजात शिशु मिलने के बाद ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी. खबर के प्रकाशन के बाद कई दंपतियों ने ईटीवी भारत से संपर्क किया था और नवजात को गोद लेने की इच्छा जतायी थी. मामले में ईटीवी भारत ने सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी से संपर्क कर मामले की जानकारी दी थी.
अशर्फी अस्पताल में हुई नवजात की मौतःइस संबंध में सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने बताया कि नवजात के मिलने की सूचना पुलिस के द्वारा दी गई थी. जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने नवजात की जांच की और वेंटिलेटर सपोर्ट देने के सलाह दी. जिसके बाद आनन-फानन में नवजात को अशर्फी अस्पताल ले जाया गया. जहां नवजात ने दम तोड़ दिया. रविवार की रात बच्चे की मौत हो गई है. सोमवार को नवजात के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पुलिस मामले की जांच में जुटीः गौरतलब हो कि कतरास में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना रविवार को हुई थी. किसी ने नवजात को रेलवे ग्राउंड में लाकर फेंक दिया था. घटना को लेकर तरह-तरह चर्चा हो रही थी. किसी ने कुंवारी मां का बच्चा बताया था तो किसी ने लिंग भेद का मामला बताया था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाना का प्रयास कर रही है कि आखिर नवजात को किसने लाकर रेलवे मैदान में लावारिस छोड़ दिया था.