झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: धनबाद में पिटाई के बाद गर्दन मरोड़कर युवक की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - बलियापुर थाना

धनबाद में पहले पिटाई की गई. उसके बाद एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या गर्दन मरोड़कर की गई है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Murder in Dhanbad

By

Published : Aug 17, 2023, 10:34 PM IST

धनबाद:जिले में एक युवक के साथ पहले मारपीट की गई. उसके बाद उसकी गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दी गई. घटना बलियापुर थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद लोगों ने आरोपी की भी खूब पिटाई की. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:शौच के लिए गए नाबालिग की गला दबाकर हत्या, परिजनों में शोक की लहर

दरअसल, बलियापुर थाना क्षेत्र के भीखराजपुर के रहने वाले मोइन खान के 19 वर्षीय बेटे मोहम्मद राशिद अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकले थे. इस दौरान बलियापुर वाहन स्टैंड के पास ऑटो ड्राइवर रशीद अंसारी और उसके बेटे के द्वारा मारपीट की गई. राशिद अंसारी और उसके बेटे ने उसे बुरी तरह पीटा.

बताया जा रहा है कि लोगों के द्वारा उसे बलियापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद आरोपी राशिद अंसारी की भी लोगों ने पिटाई की है. राशिद का पुलिस अभिरक्षा में एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा है. मेडिकल सुपरविजन के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

आरोपी ने कबूला अपना जुर्म:परिजनों ने आरोप लगाया कि बलियापुर के रहने वाले ऑटो ड्राइवर रशीद अंसारी और उसके बेटे द्वारा मारपीट के दौरान उसकी गर्दन मरोड़ कर हत्या की गई है. वहीं अस्पताल में मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोहम्मद राशिद की पहले पिटाई की गई है. पिटाई बाद उसकी गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details