झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, मिनी कारखाना में बनाई जा रही थी नकली शराब - ईटीवी भारत न्यूज

धनबाद में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. बलियापुर थाना क्षेत्र के एक वीरान भवन में ये मिनी कारखाना संचालित था. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर यहां से 15 लाख की नकली शराब के साथ साथ अन्य सामग्री बरामद की है. Illegal liquor factory busted in Dhanbad.

mini Illegal liquor factory busted in Dhanbad
धनबाद में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 2:46 PM IST

धनबाद में अवैध शराब फैक्ट्री के भंडाफोड़ को लेकर जानकारी देते उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक

धनबादः जिले में चल रहे अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ उत्पाद विभाग की टीम ने किया है. जहां से भारी मात्रा में बनी नकली शराब के साथ स्प्रिट और अन्य समाग्री भी बरामद की गई है. कंटेनर में रखे सैकड़ों लीटर निर्मित शराब को उत्पाद विभाग ने नष्ट किया है. शराब व बरामद अन्य सामानों की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड बिहार सीमा पर ध्वस्त की गयी अवैध शराब की फैक्ट्री, घने जंगलों में चल रहा था कारोबार

गुप्त सूचना के आधार पर बलियापुर थाना क्षेत्र के गुलुडीह में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. यहां एक वीरान बिल्डिंग में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान शराब निर्माण में लगे लोग मौके से भाग खड़े हुए. यहां से भारी मात्रा में नकली अवैध शराब बरामद की गयीं. इसके साथ ही विभिन्न ब्रांड की खाली बोतल, रैपर बोतल सील की जाने वाले मशीनें बरामद की हैं.

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ने बताया कि इस छापेमारी में करीब 15 लाख की अवैध शराब और सामान की बरामदगी हुई है. उन्होंने कहा कि माफिया उन ब्रांड की नकली शराब का निर्माण करते थे, जिनकी मार्केट में बिक्री ज्यादा है. यहां बड़े पैमाने पर नकली शराब बनायी जा रही थी, बोतल में सीलबंद अवैध शराब को जब्त कर लिया गया है जबकि कंटेनर में रखे सैकड़ों लीटर शराब को नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सूचना के अनुसार माफिया द्वारा ज्यादातर शराब को बिहार में खपाया जाता था. उत्पाद विभाग की टीम लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अवैध शराब की बिक्री में शामिल कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 9, 2023, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details