झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बंदूक के बल पर दो लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम

Loot of 2 lakh at gunpoint in Dhanbad. धनबाद में अपराधी बेलगाम हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद क्राइम कंट्रोल नहीं हो रहा है. ताजा मामला कतरास थाना क्षेत्र का है. जहां एक शख्स से हथियार के बल पर लूट की वारदात हुई है. नकाबपोश अपराधियों ने दो लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-December-2023/jh-dha-03-loot-visbyte-jh10002_18122023200545_1812f_1702910145_693.jpg
Loot Of 2 Lakh At Gunpoint In Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2023, 9:44 PM IST

धनबादः जिले के कतरास थाना क्षेत्र के लेडीडुमर पुल के पास सोमवार को तीन बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. तीन हथियारबंद अपराधी अंडा कारोबारी के स्टाफ से दो लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. भुक्तभोगी ने घटना की शिकायत पुलिस से की है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

रुपए कलेक्शन कर लौट रहा था रुस्तमःभुक्तभोगी रुस्तम अली कुरैशी ने बताया कि वह बीरबल मंडल अंडा व्यापारी के यहां काम करता है. बाघमारा की दुकानों से रुपए कलेक्शन के लिए गया था. रुपए कलेक्शन कर वापस लौटने के दौरान लेडीडुमर पुल के पास तीन नकाबपोश अपराधियों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोका. बाइक रुकने के बाद अपराधियों ने पिस्टल की बट से पिटाई की. फिर सिर पर बंदूक सटाकर रुपए से भरा बैग छीन लिया. साथ ही अपराधियों ने बाइक की चाबी भी छीन ली.

पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों तक पहुंचने का कर रही प्रयासःइसके बाद भुक्तभोगी ने घटना की सूचना कतरास पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर कतरास पुलिस पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है. लेकिन सामाचार लिखे जाने तक पुलिस को किसी तरह का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था.

अक्सर लेडीडुमर पुल के पास होती है छिनतई की वारदातः बता दें कि लेडीडुमर पुल के पास पहले भी कई बार छिनतई की वारदात हो चुकी है. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां पर कभी भी पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी नहीं रहती है. इस कारण आए दिन यहां आपराधिक घटनाएं होती हैं. लोगों ने उक्त स्थल पर शाम ढलने के साथ पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details