धनबाद में बीसीसीएल पुटकी कच्छी बलिहारी कोलियरी में लूटपाट, जानकारी देते कोलियरी अभियंता धनबादः जिले में बीसीसीएल की पुटकी कच्छी बलिहारी कोलियरी में रविवार की रात अपराधियों के एक दल ने धावा बोल दिया. हथियार के बल पर कोल कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर बमबाजीः ट्रक के शीशे टूटे, लोगों में दहशत
धनबाद में लूट को लेकर बताया जा रहा है कि अपराधी 40 से 50 की संख्या में दो वाहन लेकर पहुंचे थे. इसके साथ गैस कटर और लोहा काटने के औजार अपने साथ लेकर आए थे. कोलियरी में कार्यरत कर्मियों को हथियार के दम पर उन्हे एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद कीमती पार्ट्स लेकर अपराधी फरार हो गए. प्रबंधन के द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. घटना के बाद रात्रि पाली में ड्यूटी करने वाले कर्मियों में दहशत का माहौल है. कर्मी अपने आपको ड्यूटी के दौरान असुरक्षित महसूस कर रहें हैं. प्रबंधन से कर्मियों ने रात्रि पाली में सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
कोलियरी अभियंता रमन शर्मा ने बताया कि अपराधियों ने कोलियरी परिसर मे रखे कीमती पार्ट्स और गैस कटर से काटकर ले गए हैं, अभी कितने की पार्ट्स की लूट हुई है, उसका सही सही आकलन नहीं किया जा सका है. फिलहाल 40 हजार की संपत्ति की लूट की बात सामने आई है.
इस घटना के बाद कोलकर्मियों में दहशत है. वहीं ऑफ रिकॉर्ड एक कोलकर्मी ने बताया कि कच्छी बलिहारी कोलियरी लोहा चोरों का हब बन गया है, आए दिन लूटपाट की घटना घट रही है. हम लोगों ने कई बार बीसीसीएल प्रबंधन से सुरक्षा की मांग की है लेकिन अबतक सुरक्षा नहीं दिया गया है. पहले सीआईएसएफ की तैनाती रहती थी मगर जब से सीआईएसएफ की कंपनी हटी है, तब से लूटपाट की घटना में वृद्धि हुई है. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से सुरक्षा की मांग की.