झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: बीसीसीएल कर्मी पर हमला, चोरी का विरोध करने पर मारा चाकू - ईटीवी भारत न्यूज

धनबाद में अपराध थमता नजर नहीं आ रहा है. चाकूबाजी, गोलीबारी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला मुनीडीह कोलियरी के मुरलीडीह का है. जहां चोरी के दौरान अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात बीसीसीएल कर्मी पर हमला कर दिया.

knife attack in Dhanbad thieves stabbed BCCL worker
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 10, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Aug 10, 2023, 7:03 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः कोयलांचल में बीसीसीएल पश्चिमी झरिया क्षेत्र के मुनीडीह कोलियरी के मुरलीडीह 20/21 पीट पर बुधवार रात चोरों ने धावा बोल दिया. इस दौरान यहां कार्यरत पंप ऑपरेटर मो. याकूब अंसारी को चाकू मारकर अपराधियों ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. जख्मी बीसीसीएल कर्मी को जगजीवन नगर स्थित थाना में केंद्रीय अस्पताल लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है, बीसीसीएल कर्मी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Dhanbad: बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबाजी और मारपीट, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

धनबाद में चाकूबाजी को लेकर मो. याकूब अंसारी के साथियों ने बताया कि बुधवार शाम 4:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक उनकी ड्यूटी थी. वह ड्यूटी पर वह तैनात थे. रात के करीब 8:00 बजे 4 से 5 की संख्या में अपराधियों ने धावा बोल दिया. चोरों के द्वारा वहां समर्सिबल पंप को खोलने की कोशिश की जा रही थी. इसी बीच ड्यूटी पर तैनात मो. याकूब अंसारी की नजर अपराधियों पर पड़ी. याकूब के द्वारा शोर मचाया गया लेकिन याकूब को चुप कराने के लिए चोरों ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया.

याकूब के सीने और पेट में चार से पांच बार वार किया गया. इस हमले के बाद याकूब वहीं बेसुध होकर गिर गयेय. ड्यूटी के अन्य कर्मियों ने उसे रास्ते से आनेजाने के दौरान बेसुध पड़ा देखा. वह खून से लथपथ पड़ा थे. इसके बाद परिजन व प्रबंधन को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे. आनन फानन में जगजीवन नगर स्थित केंद्रीय अस्पताल में बीसीसीएल कर्मी मो. याकूब अंसारी को भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व में भी अपराधियों के द्वारा एक बी सीएल कर्मी के ऊपर हमला किया गया था. जिनकी मौत हो गई थी, उनका नाम राम जीवन लोहार था.

Last Updated : Aug 10, 2023, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details