झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: बाल संरक्षण आयोग के सदस्य को मिली धमकी, बीपीएल कोटे के नामांकन से जुड़ा है मामला - Crime News Dhanbad

झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य को धमकी मिली है. पुलिस में इसकी शिकायत कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. धमकी देने वाले शख्स का नाम ट्रूकॉलर में शाहिर खान आया है.

Child Protection Commission member threatened
झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुनील वर्मा

By

Published : Jul 11, 2023, 7:35 AM IST

जानकारी देते बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सनील

धनबाद:झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुनील वर्मा को फोन पर किसी शख्स ने धमकी दी है. आरोपी ने कहा कि मैं आपको नहीं छोडूंगा. ट्रूकॉलर में उसका नाम शाहिर खान आ रहा है. आयोग के सदस्य ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से कर दी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:बीपीएल कोटे के आवेदन की जांच में अभिभावकों का हंगामा, पुलिस के पहुंचने बाद शांत हुआ मामला

आयोग के सदस्य ने क्या कहा:बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुनील वर्मा ने बताया कि यह मामला बीपीएल कोटे से गरीब बच्चों के नामांकन से जुड़ा है. जिसमें प्राइवेट स्कूल में सरकार ने सीट आरक्षित किए है. कहा कि नामांकन को लेकर अनियमितता की शिकायत मिली थी. इसी को लेकर आयोग ने जांच कराने का निर्देश दिया था.

जांच से शख्स को दिक्कत:सुनील ने बताया किमामले में जांच के बाद मामले में फिर से शिविर लगाने का आदेश दिया गया था. इसमें दो मामले हैं. पहले मामले में 267 शिकायतें आई हैं. दूसरी सूची में भी गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. सूची में गड़बड़ी की भी जांच की जानी है. दोनों मामले की जांच की जानी है. बताया कि इसी जांच से धमकी देने वाले शख्स को दिक्कत है.

सुनील वर्मा ने लगाए ये आरोप: बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुनील वर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति ने फोन पर बुरे परिणाम भुगतने धमकी दी. बताया कि जांच को लेकर वह धमकी दे रहा है. बताया कि शख्स का कहना है कि मैं आपको नहीं छोडूंगा. अपशब्द भाषा का प्रयोग किया. कहा कि शुरुआत में शख्स के बारे में बहुत आइडिया नहीं था. सुनील ने बताया कि मुझे बाद में इस बात की जानकारी लगी कि जिस व्यक्ति ने मुझे फोन पर धमकी दी है, उसने शिक्षा विभाग के लगाए गए जांच आवेदन शिविर में भी हंगामा किया था. सुनील ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक मामले को हल्के में लेकर जांच करा रहे हैं, इस तरह से जांच नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि डीसी के निर्देशानुसार एक कमेटी बनाकर जांच शिविर लगाने की जरूरत है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Dhanbad News

ABOUT THE AUTHOR

...view details