धनबाद: हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया. पहले उन्होंने परिवार के लोगों को पिस्टल के दम पर बंधक बना लिया. इसके बाद जमकर लूटपाट की. लाखों की संपत्ति लूट कर अपराधी फरार हो गए. 80 हजार नगद और चार लाख के सोने के गहने अपराधियों द्वारा लूटे जाने की बात पीड़ित परिवार के द्वारा कही जा रही है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:लूट की योजना बना रहे 11 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, कई हथियार भी बरामद
घटना गुरुवार की रात की है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के यादवपुर काली मंदिर के पास रहने वाले अमित महाराज के घर को हथियारबंद अपराधियों ने बीती रात अपना निशाना बनाया. 20 से 25 की संख्या में अपराधी घर पहुंचे थे. इनमें से पांच अपराधियों ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खोलने पर उन्होंने धक्का देकर कुंडी तोड़ दिया. वहीं बाकी के करीब 20 अपराधी घर के बाहर खड़े होकर निगरानी में लगे थे.
पिस्टल तान कर बना लिया बंधक:अमित महाराज की पत्नी बेबी शर्मा ने बताया कि अपराधियों ने बच्चे और बुजुर्गों के ऊपर पिस्टल तान कर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद अपराधियों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. घर में करीब 80 हजार रुपए नगद रखे हुए थे. बेबी शर्मा ने बताया कि गांव की जमीन बेचकर उन्होंने पैसे रखे थे, ताकि यहां घर बना सकें. अपराधियों ने वे सारे पैसे लूट लिए. वहीं बेटी और अन्य महिला रिश्तेदारों के सोने के गहने भी अपराधियों ने छीन लिए. गहनों की कीमत करीब 4 लाख बताई जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी अमर पांडेय मामले की जांच पड़ताल के लिए पहुंचे. मीडिया को जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि पिस्टल के दम पर लूट की घटना घटी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.