झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान के पांच गुर्गे गिरफ्तार, व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने का करते थे काम

Prince Khan Five henchmen arrested in Dhanbad. धनबाद में प्रिंस खान गैंग के पांच गुर्गे पकड़े गए हैं. धनबाद पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है. प्रिंस खान गैंग के गुर्गे व्यवसायियों को धमकी भरे मैसेज भेजकर रंगदारी की डिमांड करते थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-December-2023/jh-dha-06-prince-visbyte-jh10002_03122023195416_0312f_1701613456_50.jpg
Prince Khan Five Henchmen Arrested In Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2023, 9:46 PM IST

धनबादःपुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गैंगस्टर प्रिंस खान के पांच गुर्गों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी प्रिंस खान के लिए रंगदारी वसूलने का काम करते थे. गिरफ्तार आरोपियों में से एक ऑटो पार्ट्स का कारोबारी भी है. गिरफ्तार ऑटो पार्ट्स का कारोबारी प्रिंस खान को व्यवसायियों के नंबर उपलब्ध कराता था. गिरफ्तार अपराधियों के पास 2 लाख, 25 हजार रुपए नगद, दो ऑटोमेटिक पिस्टल, चार जिंदा गोली और सात मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है.

धनबाद के एसएसपी ने दी जानकारीःइस बात की पुष्टि धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी प्रिंस खान के लिए पैसे का लेन-देन करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की गई थी. पुलिस की पूछताछ में उन अपराधियों ने कई राज उगले थे. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर प्रिंस खान के पांच गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है.

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार अपराधियों में मो कामरान वासेपुर का रहने वाला है, लेकिन वह बिहार के समस्तीपुर में रहकर कांड को अंजाम दे रहा था. व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने में कामरान की मुख्य भूमिका है. वहीं कार सजावट की दुकान का मालिक मो तौकीर प्रिंस खान को व्यवसायियों को नंबर उपलब्ध कराता था. जिसके बाद प्रिंस खान के गुर्गे व्यवसायियों को धमकी भरे मैसेज भेज कर रंगदारी की डिमांड करते थे. इसके साथ ही पुलिस ने मो फैयाज और मो सद्दाम को भी गिरफ्तार किया है.

प्रिंस खान गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः एसपी संजीव कुमार ने बताया कि प्रिंस खान के खिलाफ यह एक बड़ी कार्रवाई है. गिरफ्तार अपराधी गैंगस्टर प्रिंस खान को व्यवसायियों के नंबर उपलब्ध कराते थे. साथ ही व्यवसायियों को धमकी भरे मैसेज भेजकर रंगदारी की रकम वसूलते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details