धनबाद: जिले में इन दिनों प्राइवेट कम्पनी बैंक से दूसरों के नाम पर लाखों रुपये के लोन ले रहे है. प्राइवेट कम्पनी बैंक लोन लेने वाले लोगों के पहुंचे बिना ही लोन की रकम पास कर भुगतान कर देती है. ठग लोन की रकम लेकर फरार हो जाते हैं और लोन रकम देने वाले बैंक के अधिकारी व कर्मी रकम वापसी का दबाव पीड़ित ठगी शिकार लोगों से करते हैं.
धनबाद में लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पीड़ित महिलाओं ने थाने में की शिकायत
धनबाद में लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत तेतुलमारी थाना में की है.
ये भी पढ़ें-30 ग्राहकों के खाते से फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन मैनेजर ने उड़ाए लाखों रुपये, ब्रांच मैनेजर ने दर्ज कराया मामला
ताजा मामला तेतुलमारी थाना क्षेत्र में घटित हुई है. जहां 100 से अधिक महिलाएं ठगी का शिकार हुई हैं. पीएसपी मैदान की रहने वाली अनिता देवी और उसके पति मनोज गुप्ता सहित इसके अन्य साथी करोड़ों रुपये लोन की राशि लेकर फरार हो गए हैं. ठगी के शिकार हुई महिलाओं ने मामले की शिकायत तेतुलमारी पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
भुक्तभोगी महिलाओं ने बताया कि बैंकिंग फाइनेंस कंपनी उज्जीवन, समसता, बंधन, आशु बंदना जैसे बैंकों से तेतुलमारी पीएसटी की रहने वाली अनीता देवी महिलाओं को लोन दिलाने का काम किया करती थी. लोन लेन देन का काम वर्षों से चल रहा था. महिलाओं ने कहा अनीता के पति मनोज गुप्ता ने दो तीन महिलाओं को ले जाकर बैंक वालों से संपर्क करता था और पत्नी की जगह पर मनोज अपना ही साइन कर देता था. बैंक के कर्मी से जब यह कहते थे तो जान पहचान होने की बात कहकर चुप करा देते थे. बरसों से लोन दिलाने का काम दोनों पति पत्नी करते आ रहे थे. बेटी की शादी करने के नाम पर ठग दंपती महिलाओ के नाम लोन ले लेते थे.
100 से अधिक महिलाएं ठगी का शिकार हुई हैं. प्रत्येक महिला के नाम पर 2 से 3 लाख का लोन है. इस तरह से फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपया लेकर वह फरार हो गया है. महिलाओं ने कहा लोन दिलाने वाली अनिता देवी और बैंक प्रबंधन के बीच सांठ-गांठ और साजिश का शिकार वे लोग हो गईं हैं. जिसकी शिकायत सभी ने पुलिस से की है.