धनबाद:जिले में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवाओं को ठगने का मामला सामने आया है. मामले में युवाओं ने पुलिस से शिकायत की है. दरअसल,नेटवर्किंग मार्केटिंग के नाम पर लोगों को रातों रात लखपति बनाने का सपना दिखाने वालों ने अब धंधा चलाने के लिए अपना तरीका बदल लिया है. इस नए तरीके में ठग युवाओं को पहले आकर्षक पैकेज की सैलरी देने का वादा करते हैं. फिर इसके बदले में नौकरी लगाने के नाम पर वे बेरोजगार लोगों से मोटी रकम भी वसूल लेते हैं. लेकिन जब युवा नौकरी के लिए पहुंचते हैं तो उन्हें नेटवर्किंग मार्केटिंग करने को मजबूर किया जाता है.
यह भी पढ़ें:Koderma Crime News: कोडरमा में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 20 लाख, आरोपी ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
ऐसा ही एक मामला धनबाद में देखने को मिला है. जिसमें युवाओं को नौकरी लगाने के लिए आश्वासन दिया गया. उनसे नौकरी लगाने के नाम पर मोटी राशि भी ली गई, लेकिन जब वह नौकरी करने पहुंचे तो उन्हें नेटवर्किंग मार्केटिंग के तहत लोगों जोड़ने लिए कहा जाने लगा. मार्केटिंग कार्य के दौरान उन्हें खाना भी बड़ी मुश्किल से नसीब हो पाता था. जिसके बाद ठगी का शिकार हुए युवकों ने पुलिस में मामले की शिकायत की.
जॉइनिंग को लिए गए 45 हजार रुपए:ठगी का शिकार होने वालों में 7 लड़के शामिल हैं. यह सभी यूपी के रहने वाले हैं. इनके द्वारा गोविंदपुर थाना में नेटवर्किंग कंपनी के लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पीड़ित युवकों ने कहा कि 15 हजार से 18 हजार तक की सैलरी देने का आश्वासन दिया गया था. इसके साथ ही 45 हजार रुपए जॉइनिंग के लिए ली गई थी. लेकिन यहां पहुंचने के बाद मालूम हुआ कि यह कोई नौकरी नहीं है. बल्कि नेटवर्किंग कंपनी के तहत लोगों को जोड़ना है. जब हमने नेटवर्क कंपनी के लोगों से अपने दिए गए पैसे की मांग की तो 15 जुलाई तक उन्होंने देने का आश्वासन दिया. लेकिन इसके बाद नेटवर्किंग कंपनी के लोगों का कहीं पता नहीं चल रहा है. पीड़ित युवाओं ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.