झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में ईडी की दबिश, दो बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

धनबाद में ईडी का छापा पड़ा है. कोयलांचल के दो बालू कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने रेड डाली है. बिहार के बालू खनन में गड़बड़ी को लेकर ये कार्रवाई की गयी है. ED raid in Dhanbad.

ED raid on places of sand traders in Dhanbad
धनबाद में ईडी का छापा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 12:21 PM IST

धनबाद में ईडी का छापा

धनबाद: एक बार फिर से झारखंड में ईडी की कार्रवाई हुई है. इस बार बिहार से जुड़े एक मामले को लेकर ईडी की टीम धनबाद पहुंची और यहां के दो बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड शराब घोटाला: योगेंद्र तिवारी और अभिषेक झा से ईडी ने की आमने-सामने बिठाकर पूछताछ

जिले में ईडी की टीम ने गुरुवार सुबह को दस्तक दी, दो स्थानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. शहर के धैया स्थित दो बालू कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी के द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसमें धैया के चनचनी कॉलोनी में बालू कारोबारी मिथिलेश सिंह का आवास और कार्यालय शामिल है. इसके अलावा उनके साझेदार सुरेंद्र जिंदल के आवास और दफ्तर पर ईडी की छापेमारी दस्तावेजों को खंगाल रही है.

बिहार के बालू खनन में गड़बड़ी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी में जुटी है. बालू खनन से जुड़ी ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड व मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड जांच के दायरे में है. गुरुवार की सुबह ईडी की टीम एक साथ धनबाद पहुंची. जहां मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साझेदार सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह के आवास व कार्यालय पर छापेमारी कर रही है. चनचनी कॉलोनी के मेन गेट पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. मीडिया को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

बता दें कि इससे पहले भी ईडी की टीम ने ब्राडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड और मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर तथा साझेदारों के आवास पर बालू खनन से जुड़े मामलों को लेकर छापेमारी की थी. इसी मामले को लेकर धनबाद के बालू कारोबारी जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह और उनके पुत्र जेल में हैं.

Last Updated : Nov 2, 2023, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details