रोजगार सेवक की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसीबी डीएसपी धनबादः गिरिडीह जिले में सरिया थाना क्षेत्र के नगर केसवारी पंचायत के रोजगार सेवक अनीश कुमार को धनबाद एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया. दो हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों रोजगार सेवक को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- मेदिनीनगर के सिटी मैनेजर और सर्वेयर को एसीबी ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, पीएम आवास योजना के लाभुक से ले रहे थे रिश्वत
जानकारी के अनुसार, दीदी बाड़ी फसल योजना के तहत मिलने वाली राशि की निकासी के लिए रोजगार सेवक के द्वारा लाभुक से घूस मांगी जा रही थी. नगर केसवारी पंचायत के रहने वाले टेकलाल मंडल ने अपनी मां पार्वती देवी के नाम से धनबाद एसीबी टीम को शिकायत की थी. जांच के दौरान एसीबी की टीम ने मामले को सही पाया. जिसके बाद गुरुवार को धनबाद एसीबी की टीम ने गिरिडीह के सरिया भगला काली मंदिर परिसर से रोजगार सेवक को दो हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम गिरफ्तारी के बाद रात करीब दस बजे आरोपी अनीश कुमार को लेकर धनबाद कार्यालय लेकर पहुंची.
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसीबी डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि रोजगार सेवक अनीश कुमार के द्वारा दीदी बाड़ी फसल योजना के अंतर्गत मिल रही राशि की निकासी के लिए रिश्वत की मांग की गई थी. पिछले डेढ़ महीनों से रोजगार सेवक के द्वारा टेकलाल मंडल को परेशान किया जा रहा था. रोजगार सेवक लगातार उनसे घूस की मांग कर रहा था. जिसके बाद सरिया के रहने वाले टेकलाल मंडल ने मामले की शिकायत धनबाद एसीबी से की. जांच में मामला सही पाए जाने के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए दो हजार रुपए रिश्वत लेते हुए अनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि शिकायतकर्ता टेकलाल मंडल की मां पार्वती देवी को दीदी बाड़ी फसल योजना के तहत फसल उत्पादन के लिए सरकार की तरफ से राशि निर्गत की गई थी. जिसमें पार्वती देवी को 14 हजार रुपए का भुगतान किया जाना था. इसमें 5 हजार रुपए इन्हें और परिवार के सदस्य को मिला था. शेष राशि की निकासी के लिए उनके द्वारा ऑनलाइन अप्लाई किया गया था.