झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पांच हजार रुपए घूस लेता दारोगा गिरफ्तार - jharkhand news

धनबाद एसीबी ने एक दारोगा को पांच हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी दारोगा एक केस के आरोपी से डायरी मैनेज करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था.

Dhanbad ACB arrested sub inspector
Dhanbad ACB arrested sub inspector

By

Published : Aug 14, 2023, 7:29 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: जिले में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने टुंडी थाना में पदस्थापित दारोगा शिवनारायण राम मुची को 5 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. डायरी मैनेज करने के नाम पर दारोगा के द्वारा घूस की मांग की जा रही थी. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत एसीबी से की. शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल में एसीबी ने मामले को सही पाया. इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर घूस मांगने वाले दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:Dhanbad ACB Action: गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक गिरफ्तार, म्यूटेशन के लिए मांगे थे 2 लाख 80 हजार

बता दें कि टुंडी के रहने वाले सद्दाम अंसारी ने एसीबी की टीम से शिकायत की थी. सद्दाम अंसारी एक मामले में आरोपी है. आरोपी सद्दाम अंसारी से दारोगा शिवनारायण राम मुची ने केस डायरी और रिपोर्ट भेजने के नाम पर 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद टुंडी थाना क्षेत्र के संग्रामडीह में पैसे के लिए दारोगा को बुलाया गया. दारोगा शिवनारायण राम मुची पैसा लेने के लिए संग्रामडीह पहुंचा. इस दौरान एसीबी की टीम ने पहले से ही संग्रामडीह में जाल बिछा रखा था. जैसे ही सद्दाम ने दारोगा को पैसे दिए वैसे ही एसीबी की टीम ने दारोगा शिव नारायण राम को रंगे हाथ धर दबोचा.

कई दिनों से पैसे के लिए परेशान कर रहा था दारोगा:आरोपी दारोगा पिछले कई दिनों से पीड़ित सद्दाम अंसारी को पैसे के लिए परेशान कर रहा था. केस डायरी को लेकर सद्दाम के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था और जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही थी. दारोगा की धमकियों से परेशान होकर सद्दाम ने मामले की शिकायत एसीबी में की थी. एसीबी डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने टुंडी के रहने वाले सद्दाम का अवैध बालू लोड ट्रैक्टर पकड़ा था. जिसकी केस डायरी रिपोर्ट भेजने के लिए सब इंस्पेक्टर शिवनारायण राम मुची के द्वारा घूस के तौर पर रुपए की मांग की जा रही थी. संग्रामडीह से आज सब इंस्पेक्टर शिवनारायण राम मुची को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details