धनबाद: जिले के तोपचांची अंचल कार्यालय में गुरुवार को धनबाद एसीबी की टीम ने दबिश दी. एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते उप निरीक्षक सुशील सिन्हा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद कई कर्मचारी दफ्तर छोड़ बाहर भाग खड़े हुए. थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
धनबाद एसीबी ने अंचल कार्यालय के उपनिरीक्षक को घूस लेते पकड़ा, अधिग्रहित जमीन की रिपोर्ट के लिए मांगे थे 10 हजार रुपए - etv news
धनबाद के तोपचांची अंचल कार्यालय के उपनिरीक्षक को पांच हजार रुपए के घूस के साथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उपनिरीक्षक ने पीड़ित से अधिग्रहित जमीन की रिपोर्ट के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की थी.
Published : Sep 14, 2023, 5:02 PM IST
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर अधिग्रहित जमीन से संबंधित रिपोर्ट धनबाद भू-अर्जन कार्यालय को सौंपनी थी. रिपोर्ट सौंपने के लिए उपनिरीक्षक सुशील सिन्हा के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी.
पांच हजार रुपए घूस लेते पकड़े गए उपनिरीक्षक:तोपचांची प्रखंड के सिंहडीह के रहने वाले शरद कुमार महतो की नेशनल हाईवे पर जमीन अधिग्रहण हुई थी. अधिग्रहित जमीन के मुआवजे के लिए वह भू-अर्जन कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. जिस पर भू-अर्जन कार्यालय से संबंधित जमीन की रिपोर्ट तोपचाची अंचल कार्यालय से मांगी गई थी. संबंधित अधिग्रहित जमीन की रिपोर्ट सौंपने को लेकर उपनिरीक्षक सुशील सिन्हा ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसे लेकर पीड़ित शरद महतो काफी परेशान चल रहे थे. बाद में दोनों के बीच में 5 हजार रु रिश्वत की राशि तय हुई थी.
एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर पकड़ा:शरद महतो ने मामले की लिखित शिकायत धनबाद एसीबी कार्यालय में की. प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल के दौरान एसीबी की टीम ने मामले को सही पाया. इसके बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने जाल बिछाया. जिसके तहत तोपचांची अंचल कार्यालय में एसीबी की टीम ने दबिश दी. जहां से 5 हजार रुपये रिश्वत लेते उपनिरीक्षक सुशील सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीबी डीएसपी जितेन्द्र कुमार सिंह ने उपनिरीक्षक सुशील सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.