धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान उसके आधार कार्ड से हुई है. आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम मनीष कुमार दुबे (38 वर्ष) है. वह झरिया थाना क्षेत्र के हेटली बांध का रहने वाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. झारखंड सोसल सिक्योरिटी बोर्ड के आई कार्ड में उसका नाम मनीष कुमार दुबे अंकित है.
ये भी पढ़ें:एसएसएलएनटी कॉलेज में महिला प्रोफेसर ने की सुसाइड की कोशिश, प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का आरोप
आत्महत्या की आशंका:बताया जा रहा है कि दिन से ही वह युवक राजेंद्र सरोवर का आस पास घूम रहा था. रात होने के बाद लोगों ने एक युवक को पानी में डूबते हुए देखा था. लोगों के द्वारा शोर मचाया गया लेकिन तब तक वह गहरे पानी में चला गया था. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के द्वारा गोताखोर को बुलवाया गया. गोताखोर ने शव को सरोवर से बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. आशंका जताई जा रही है कि युवक के आत्महत्या की है.
जांच के बाद खुलासा:स्थानीय लोगों का कहना है कि राजेंद्र सरोवर के चारों ओर घूम-घूमकर चक्कर लगा रहा था. अनजान होने के कारण किसी ने उससे जानकारी नही ली. स्थानीय जनों ने कहा कि अक्सर राजेंद्र सरोवर में लोग घूमने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि शायद कोई घूमने आया होगा. लोगों ने कहा कि किसी को क्या पता था कि रात होते ही राजेंद्र सरोवर में कूद जाएगा. लोगों के मुताबिक उसने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.