झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में 17 साल के किशोर का शव बरामद, हत्या की आशंका, पुलिस हिरासत में दो लोग - धनबाद में युवक की हत्या

धनबाद में एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से वार का निशान है. परिजनों ने भी युवक की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है.

Dead body found in dhanbad
Dead body found in dhanbad

By

Published : Jul 14, 2023, 3:29 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: जिले में एक 17 साल के किशोर का शव एक ग्राउंड में पाया गया है. शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. शव देखकर यह प्रतीत होता है जैसे उसकी हत्या की गई है. सिर और चेहरे पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है. वहां से काफी खून निकल रहा था. परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को ग्राउंड में फेंका गया है. वहीं पुलिस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें:Dhanbad Crime: धनबाद में श्मशान घाट के पास पड़ी मिली लाश, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस

युवक का शव सुदामडीह थाना क्षेत्र के होल्ट तल्ला ग्राउंड के पास बरामद हुआ है. शव की पहचान अंकित कुमार सिंह के रूप में की गई है. शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया.

शव के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से वार किया गया है. सिर और चेहरा खून से लथपथ था. बताया जा रहा है कि अंकित कुमार सिंह होल्ट तल्ला ग्राउंड के पास का ही रहने वाला था. पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: मृत किशोर के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि किसी दूसरे स्थान पर हत्या कर शव को ग्राउंड में फेंक दिया गया है. वहीं पुलिस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मामले के बारे में सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में मिला है. सिर और चेहरे पर चोट के निशान हैं. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. दो लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details