झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से छिनतई, सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार - मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से लूट

धनबाद में छिनतई की घटना सामने आई है. सरायढेला थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन स्नेचिंग हुई है. इस घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है.

Crime Criminals snatched gold chain from woman in Dhanbad
धनबाद

By

Published : Jul 31, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 1:34 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबादः जिले में आपराधिक गतिविधियों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. कोयलांचल के लोगों में हर समय अपराधियों का खतरा मंडराता रहता है. ताजा मामला जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र का है. जहां एक बाइक सवार अपराधियों द्वारा एक महिला से छिनतई की गयी है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- Ranchi Crime News: स्नैचर्स का दुस्साहस, घर के बाहर महिला से झपट ली सोने की चेन

सरायढेला थाना क्षेत्र के वनस्थली कॉलोनी गली नंबर 3 बी के रहने वाले टाटा कंपनी के जनरल मैनेजर के पद पर से रिटायर्ड चितरंजन चौधरी की पत्नी पूनम चौधरी को बाइक सवार अपराधियों ने निशाना बनाया है. पूनम चौधरी सोमवार सुबह करीब 7:00 से 7:30 के बीच में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी. इस दौरान अंबर अपार्टमेंट के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. पीड़िता के द्वारा मामले की लिखित शिकायत सरायढेला थाना में की गई है.

पीड़िता पूनम चौधरी ने बताया कि अंबिका अपार्टमेंट के पास एक युवक पहले से मौजूद था. इस दौरान बाइक पर सवार एक अन्य युवक मौके पर पहुंचा. बाइक सवार युवक के द्वारा यू-टर्न लिया गया. इसके साथ ही पहले से खड़े युवक ने उसे धक्का दे दिया. इसी बीच वह मेरे गले से सोने की चेन भी झपट चुका था. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर दोनों अपराधी फरार हो गए.

पूनम चौधरी ने बताया कि घटना के बाद उनके द्वारा शोरगुल भी मचाया गया लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. इसके बाद मामले की लिखित शिकायत सरायढेला थाना में की गई है. सोने के चेन की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है

Last Updated : Jul 31, 2023, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details