झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रेमी की माता पर चाकू से हमला, हमलावर की पत्नी से था युवक का अवैध संबंध - झारखंड न्यूज

Knife attack on woman in Dhanbad. धनबाद में चाकूबाजी हुई है. तेतूलमारी थाना क्षेत्र में एक शख्स ने एक बुजुर्ग महिला पर चाकू से हमला कर दिया. इस वारदात के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आ रही है.

Crime Boyfriend mother attacked with knife due to love affair in Dhanbad
धनबाद में प्रेम प्रसंग में प्रेमी की मां पर चाकू से हमला

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 5:13 PM IST

धनबाद में चाकू से हमला पर जानकारी देतीं पीड़िता

धनबादः कोयलांचल धनबाद में प्रेम प्रसंग में प्रेमी की मां पर चाकू से हमला किया गया है. महिला को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस इस चाकूबाजी की जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- घर के सामने बैठा था शख्स, अपराधियों ने चाकू से कर दिया हमला

धनबाद में महिला पर चाकू से हमला हुआ है. उनके बेटे का एक विवाहिता के साथ प्रेम संबध चल रहा था. जिसकी जानकारी विवाहिता के पति को लग गई. जिसके बाद महिला के पति ने उसके प्रेमी की मां को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. महिला का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. इस बाबत महिला के द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. महिला के मुताबिक पुलिस ने ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

ये घटना तेतूलमारी थाना क्षेत्र की है. यहां की रहने वाली बुजुर्ग महिला गुजरवा देवी को एक युवक ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. पीड़ित महिला के मुताबिक सिर पर उसने चार बार चाकू से हमला किया. महिला ने बताया कि शनिवार सुबह 4 बजे वह दवा खाने के लिए उठी थी. इसी हमलावर घर में घुस आया और उसने चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित महिला का बेटा है, जिसका नाम दिनेश है. दिनेश का अवैध संबंध हमलावर युवक की पत्नी से है. इसी बात को लेकर उनपर हमला किया गया.

पीड़िता महिला ने बताया कि मेरे बेटे दिनेश को विवाहित अपने घर बुलाती है. मेरा बेटा अपनी सारी कमाई दूसरे की पत्नी पर लूटाता है. पति के घर में नहीं रहने के कारण ही मेरे बेटे दिनेश का उसकी पत्नी के संपर्क में आया. इसके बाद उसकी पत्नी और मेरे बेटे के बीच प्रेम संबध चलता रहा. जिसकी जानकारी पति को लग गई थी. इसको लेकर युवक अक्सर मारपीट और लड़ाई दिनेश के साथ किया करता था. इस बार उसने चाकू से हमला कर मेरी जान लेने की कोशिश की है. महिला ने बताया कि उनपर हमला करने वाला युवक अपराधी प्रवृति का है और कई बार जेल भी जा चुका है, उसके ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. महिला ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Nov 18, 2023, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details