धनबाद:जिले में भाजपा नेता के घर पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान जमकर उत्पात मचाया गया. सभी बदमाश हथियारों से लैस थे. बदमाशों ने महिलाओं से भी मारपीट की. घटना जलपोखर थाने की है.
जानकारी के मुताबिक, पुरानी दुश्मनी को लेकर जलपोखर थाना क्षेत्र के खपरा धौड़ा 16 नंबर निवासी भाजपा युवा मोर्चा भागा मंडल के उपाध्यक्ष गणेश साव के घर पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से लैस दर्जनों बदमाशों ने हमला बोल दिया. गणेश साव घर पर नहीं थे. जिसके बाद घर की महिलाओं के साथ मारपीट की गई और घर का गेट भी तोड़ दिया गया. तोड़फोड़ और हिंसा की घटना को अंजाम देने के बाद सभी उपद्रवी आराम से चले गये.
इलाके में तनाव की स्थिति:इस घटना के बाद जेलगोरा कॉलोनी में तनाव की स्थिति है. घटना से पीड़ित परिवार सहित आसपास के लोगों में भय का माहौल है. माहौल तनावपूर्ण हो गया है. घटना के बाद पीड़िता रूबी देवी आसपास के लोगों के साथ जोड़ापोखर थाना पहुंची. थाने पहुंचकर पीड़िता पुलिस से सुरक्षा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और न्याय की गुहार लगा रही है. भाजपा नेता की पत्नी रूबी देवी ने बताया कि हमला करने वाले सभी युवक अपने हाथों में चाकू, हथियार और हॉकी स्टिक रॉड लिए हुए थे. सभी युवकों ने घर में तोड़फोड़ की. साथ ही सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. यहां तक कि महिलाओं को भी पीटा गया. वे उनके पति गणेश को खोज रहे थे.
रूबी देवी ने बताया कि सभी युवक बरारी के थे और एक-दो युवक जेलगोड़ा के भी थे. हमला करने वाले युवक का नेतृत्व बंटी खान कर रहा था. वहीं घटना में शामिल अन्य युवकों में राजू अंसारी, गुड्डु अंसारी, चुनु अंसारी, बेहरा अंसारी, छोटी अंसारी समेत दो दर्जन युवक शामिल थे. मारपीट में रूबी देवी समेत उनकी दो ननद और एक भतीजी घायल हो गयीं. घायलों का इलाज चासनाला में चल रहा है.