झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में कोयला चोरों का दुस्साहस! निरसा पुलिस गश्ती दल को मारी टक्कर, एएसआई जख्मी - ईटीवी भारत न्यूज

ASI injured after coal thieves vehicle hits in Dhanbad. धनबाद में कोयला चोरों की गाड़ी द्वारा पुलिस गश्ती दल को टक्कर मार दी, इसमें एएसआई जख्मी हो गये हैं. धनबाद के अशर्फी अस्पताल उनका इलाज किया जा रहा है. ये घटना निरसा थाना क्षेत्र की है.

Crime ASI injured after coal thieves vehicle hits police patrol in Dhanbad
धनबाद में कोयला चोरों की गाड़ी द्वारा पुलिस गश्ती दल को टक्कर मारने से एएसआई जख्मी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 1:10 PM IST

धनबादः कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल कितना ऊंच हो चुका है, इसकी बानगी निरसा थाना क्षेत्र में देखने को मिली है. यहां कोयला चोरों के वाहन ने निरसा पुलिस गश्ती दल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गश्ती दल के इंचार्ज एएसआई बिनोद सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वो धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती और इलाजरत हैं. वहीं अन्य जवानों को भी इसमें काफी चोटें आई हैं.

जिला के निरसा थाना क्षेत्र में कोयला चोरों का दुस्साहस देखने को मिला है. बुधवार रात निरसा थाना की पुलिस रात्रि गश्ती के लिये निकली थी. पुलिस पेट्रोल टीम निरसा के शाशनबेरिया के निकट जीटी रोड पर कोयला लोड वाहन का पीछा कर रही थी. इसी बीच पीछे से अवैध कोयले के धंधेबाजों ने पुलिस गश्ती दल की जीप को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे गश्ती दल इंचार्ज एएसआई बिनोद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, इस टक्कर में गश्ती दल के अन्य पुलिस बल को भी चोटें आई हैं.

ये घटना रात्रि लगभग 11 बजे के बाद की बताई जा रही है. सूत्र के अनुसार घटना के बाद घायल एएसआई बिनोद सिंह को धनबाद अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर जानकर बताते हैं कि कोयला चोर कितने निर्भीक हो गए हैं कि अब वे पुलिस टीम पर ही हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे हादसे कहीं ना कहीं जिला पुलिस की नाकामी का ही नतीजा है, जिसके कारण कोयला चोरों की मनोबल सातवें आसमान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details