झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad Crime News: अवैध कोयला डिपो से भारी मात्रा में कोयले के साथ 3 ट्रक जब्त, एसडीएम के नेतृत्व में हुई छापेमारी - jharkhand news

धनबाद में अवैध कोयला डिपो का खुलासा हुआ है. छापेमारी के दौरान तीन ट्रकों को प्रशासन ने जब्त किया है. इसमें एक ट्रक पर कोयला भी लोड था. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

illegal coal depot in Dhanbad
illegal coal depot in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2023, 9:59 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: कोयलांचल में कोयले का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने दबिश दी है. एक अवैध कोयला डिपो में जिला प्रशासन की टीम ने छापामारी की. इस छापेमारी के दौरान डिपो में भारी मात्रा में अवैध कोयला पाया गया. इसके साथ ही तीन ट्रक भी डिपो में खड़े मिले, जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है. इनमें से एक ट्रक में कोयला लोड है. कोयले की मापी के लिए बीसीसीएल की मदद ली जा रही है.

यह भी पढ़ें:Dhanbad News: अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई, छापेमारी से इलाके में हड़कंप

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अंबोना मोड़ के पास अवैध कोयला डिपो का संचालन किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम प्रेम तिवारी के नेतृत्व में अवैध कोयला डिपो में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला और तीन ट्रक बरामद किए गए हैं. मौके पर गोविंदपुर सीओ रामजी वर्मा और थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार एसडीएम के साथ मौजूद रहे. बरामद कोयले की मापी के लिए बीसीसीएल की मदद ली जा रही है. मापी के बाद ही कोयले के भंडारण का सही आकलन किया जा सकेगा.

प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही कार्रवाई: मामले को लेकर सीओ रामजी वर्मा ने कहा कि डिपो में भारी मात्रा में कोयले के साथ तीन ट्रक बरामद किए गए हैं. भंडारण किए गए कोयले की मापी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं गोविंदपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राजीव सिंह नाम के व्यक्ति के द्वारा अवैध कोयला डिपो का संचालन किया जा रहा था. उसके साथ अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं. सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details