झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन, 2477 लाभार्थियों को मिला 65.29 करोड़ का ऋण - धनबाद की खबर

धनबाद में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा लोन, केसीसी, पीएम स्वनिधि लोन समेत कई योजनाओं के 2477 लाभार्थियों के बीच 65.29 करोड़ के ऋण वितरित किए गए.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-June-2022/jh-dha-05-pahal-pkg-jh10002_08062022175456_0806f_1654691096_826.jpg
http://10.10.50.75//jharkhand/08-June-2022/jh-dha-05-pahal-pkg-jh10002_08062022175456_0806f_1654691096_826.jpg

By

Published : Jun 9, 2022, 9:58 AM IST

Updated : Jun 9, 2022, 10:51 AM IST

धनबाद: जिले के बाबूडीह स्थित विवाह भवन में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया. कार्यक्रम के दौरान स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा लोन, केसीसी, पीएम स्वनिधि लोन, शिक्षा लोन, एमएसएमई, पीएमएमवाई, एसएचजी सहित अन्य योजनाओं में 2477 लाभार्थियों के बीच 65.29 करोड़ के ऋण वितरित किए गए.

ये भी पढे़ं:-गिरिडीह में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन, 413 लाभार्थियों को मिला 3.47 करोड़ का लोन

ब्याज मुक्त ऋण योजना: कार्यक्रम में मौजूद विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के लिए बैंक सहयोगात्मक व सकारात्मक सोच रखें, लोन का सही दिशा में इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, इसका समय समय पर निगरानी करें. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे बैंक से लोन लेकर उसे चुकाने का इरादा रखें. लोन से स्वरोजगार कर स्वावलंबी बनें. कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि गरीबी उन्मूलन और रोजगार सृजन ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य है. मुख्यमंत्री ने भी गरीब माताओं और बहनों के लिए ब्याज मुक्त ऋण योजना शुरू की है. उन्होंने सभी बैंकों से आग्रह किया की सरकार के गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखें.

घर तक पहुंच गई है बैंक: उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि पहले बैंक में खाता खुलवाना सपने जैसा था, परंतु आज की स्थिति बदल गई है. राज्य सरकार, केंद्र सरकार और जिला प्रशासन की मेहनत से अब बैंक घर घर पहुंच चुकी है. लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं में सरकार द्वारा ऋण मुहैया कराया जाता है. एसएलबीसी के महाप्रबंधक झारखंड बीके मिश्रा ने कहा कि हर बैंक एक गांव को गोद लेकर ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न योजनाओं और बैंकिंग कार्यप्रणाली से अवगत कराएंगे. कार्यक्रम को बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक समीर कुमार चट्टोपाध्याय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक सोहन कुमार, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी, एलडीएम राजेश कुमार सिन्हा सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

2477 लाभार्थियों के बीच लोन का वितरण: कार्यक्रम में स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा लोन, केसीसी, पीएम स्वनिधि लोन, शिक्षा लोन, एमएसएमई, पीएमएमवाई, एसएचजी सहित अन्य योजनाओं में 2477 लाभार्थियों के बीच 65.29 करोड़ के ऋण का वितरण किया गया. कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बरोड़ा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक, झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, आईडीबीआई, पंजाब एंड सिंद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, यस बैंक सहित अन्य बैंकों ने हिस्सा लिया.

Last Updated : Jun 9, 2022, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details