धनबाद: रियल स्टेट कारोबारियों के एसोसिएशन क्रेडाई ने राज्य सरकार से महिलाओं के लिए 1 रुपए में जमीन व मकान के निबंधन की योजना को फिर से चालू करने की मांग की है. क्रेडाई अध्यक्ष ने मीडिया के पास इस योजना को बंद करने के बाद उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी दी.
इसे लेकर क्रेडाई के अध्यक्ष अमरेश सिंह ने कहा कि सरकार के पास अर्थ की कमी है. इसे दूर करने के लिए योजना में संशोधन कर चालू किया जा सकता है. पहले 50 लाख की खरीद पर इस योजना का लाभ दिया जाता था, इस लिमिट काम को कम कर 25 लाख किया जा सकता है. इसके अलावा महिलाओं को व्यवसायिक परिसर की खरीद पर छूट भले ही न दी जाए लेकिन मकान और फ्लैट को खरीद कर यह छूट मिलनी चाहिए. इसके लिए 10 लाख रुपए तक की लिमिट निर्धारित की जा सकती है. इसी प्रकार से शहरी मंत्रालय के आदेश को लागू कर भी राहत देने का काम सरकार कर सकती है.