झारखंड

jharkhand

धनबादः पागल बंदर ने कई लोगों को किया जख्मी, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा

By

Published : Apr 16, 2021, 1:46 AM IST

धनबाद के निरसा के देवियाना में पागल बंदर के आतंक से लोग काफी भयभीत हैं. यह बंदर कई लोगों को जख्मी कर चुका है. लोगों की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इसे पकड़ लिया.

पागल बंदर
पागल बंदर

धनबादः जिले के निरसा के देवियाना में इन दिनों एक पागल बंदर के आतंक से लोग काफी भयभीत हैं. देवियाना व आसपास के गांवों के कई लोगों को बन्दर काटकर जख्मी कर चुका है. आखिरकार वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पागल बंदर को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना का तांडव जारी, गुरुवार को मिले 3,480 मरीज, 28 ने गंवाई जान

गुरुवार की देर शाम निरसा थाना के पीछे टावर से बंदर को पकड़ा,जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. लोग इस बंदर के कारण काफी दहशत में थे.

लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था. लोगों द्वारा मामले की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के कर्मियों को बंदर के पकड़ने में पसीने छूट गए.

हालांकि कई घंटे बाद विभाग के कर्मियों ने बंदर को पकड़ा. देवियाना के रामकृष्ण दास, सुभाष भंडारी, मुनमुन रोही दास, गुलाब रोही दास समेत अर्जुन दास की बेटी को बंदर काट कर जख्मी कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details